गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर अलर्ट, होगी विशेष निगरानी

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर अलर्ट, होगी विशेष निगरानी


गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है। गोरखपुर जोन के सभी जिलों में एडीजी दावा शेरपा ने अलर्ट जारी करते हुए होटल, धर्मशाला, सार्वजनिक स्थानों की चेकिंग का आदेश दिया है। इसके अलावा नेपाल सीमा से सटे जिलों में बैरियर लगाकर चेकिंग करने को कहा है। 


बार्डर इलाके में पगडंडियों पर एसएसबी भी अपनी पैनी निगाह रखेगी। सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी भी रहेगी। प्रदेश के कुछ हिस्सों में आतंकियों आने की खबर से हड़कंप मचा है। आतंकियों ने देश में आने और भागने के लिए भारत-नेपाल की खुली सीमा का भी प्रयोग किया है। इसे लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। एडीजी ने निर्देश दिया है कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए खास कर बार्डर के इलाकों में विशेष चौकसी बरती जाए। 


एडीजी जोन ने कहा कि गणतंत्र दिवस से पहले सभी जिलों में होटल, सराय, ढाबों, धर्मशाला आदि की गहनता से चेकिं ग कराई जाए। इसके अलावा बार्डर के जिलों खासकर नेपाल के सटे महराजगंज, कुशीनगर, सिद्घार्थनगर, बहराइच, बलरामपुर आदि स्थानों के प्रवेश द्वारों पर जगह जगह बैरियर लगाकर चेकिंग कराई जाए। वहीं एसएसबी पगडंडी वाले रास्तों पर अपनी नजर बनाए रखे। 


वहीं एलआईयू सहित अन्य खुफिया एजेंसियों को सतर्क रहने और सूचनाएं एकत्रित करने को कहा गया है। एडीजी ने हाल ही में बस्ती जिले से आतंकवादियों के घुसने की खबर का संज्ञान लेते हुए गणतंत्र दिवस पर होने वाले सभी कार्यक्रमों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था देने को कहा है।