कोरोना वायरस : संदिग्ध मरीजों की जांच बीएचयू में भी शुरू, गोरखपुर से प्रयागराज तक के सैंपल अब यहीं आएंगे
कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की जांच बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में भी की जायेगी। यहां पूर्वांचल के 14 जिलों में मिलने वाले सैम्पल भेजे जायेंगे। संस्थान के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में इसके लिए तैयारी की गयी है। जांच के लिए एनआईवी पुणे से भी जरूरी मंजूरी ले ली गयी है।
माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. गोपालनाथ ने बताया कि वायरल रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक प्रयोगशाला (वीआरडीएल) में यह जांच होगी। लेबोरेटरी को कोरोन वायरस के संदिग्ध मामलों के नमूने के परीक्षण के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे (एनआईवी) से अनुमति मिल गई है।
सर सुन्दरलाल अस्पताल में भी शुक्रवार को कोरोना वायरस का सेम्पल एकत्र करने के लिए काउंटर खोल दिया गया। एनआईवी पुणे ने गुणवत्ता नियंत्रण परीक्षण और प्रयोगशाला के मानक की जांच कर ली है। कोरोना वायरस का एक संदिग्ध नमूना जांच के लिए यहां भेजा गया था। परीक्षण के बाद इसकी रिपोर्ट एनआईवी को भेज दी गयी। प्रो. गोपाल नाथ ने बताया कि एनआईवी, पुणे से मंजूरी मिलने के बाद अब प्रयोगशाला जांच के लिए पूरी तरह से तैयार है।
कोरोना वायरस का कोई संदिग्ध मामला बस्ती, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, सोनभद्र, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही, प्रयागराज में सामने आता है तो उसकी जांच बीएचयू में ही होगी। स्वास्थ्य विभाग नमूने एकत्र कर वीआरडीएल को भेज सकता है।